संवाद लेखन

संवाद लेखन

शिक्षण विवेक    01-Aug-2023
Total Views |

संवाद लेखन
वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद नई कक्षों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के बीच में हुई बातचीत को संवादरूप की लिखें -
महक: अरे! पलक वार्षिक परीक्षा में तेरे कितने अंक आए?
पलक: मेरे तो 100 में से 75% आए हैं।
पलक: तु बता तेरे कितने आए?
महक: मेरे तो 100 में से 99.9% आए हैं। चलो, अच्छा हैं। सभी अच्छे अंकों से 10वी कक्षा में गए हैं।
पलक: हां, बहन मैने तो सुना हैं की दसवी परीक्षा कठिण होती हैं। इसलिये हमें पढने की जरुरत हैं।
महक: यह तुने ठिक कहा, मेहनत तो करनी पडेगी, आखिर हमैं स्कूल, माँ-बाप का नाम भी तो रोशन करना हैं।
पलक: इसलिये तो मेरी माँ ने मेरी ट्युशन भी लगा दी हैं, ताकि मैं अच्छे से पढ सकू।
महक: अच्छा! मेरे पापा ने तो मेरा मोबाईल भी ले लिया हैं। ज्यादा इस्तिमाल नहीं करने देते।
पलक: अच्छी बात हैं। हमारे पास यहीं एक मौका है। कुछ करके दिखाने का।
महक: हाँ, और समाज वालो यह बताने का लडकियों का, लडकों को कम नहीं समझना चाहिये
पलक: चल, अब मुझे देर हो रही हैं। मुझे घर जाना हैं
महक: हाँ वैसे भी मुझे तो अभी किताबे लेने भी जाना हैं।
 
-प्रतिक चव्हाण
कै. वि. मो. मेहता माध्यमिक शाळा